Monday, May 30, 2011

संवरने को जी चाहता है

कई बार क़त्ल करने को जी चाहता है ,
कई बार स्वयं मरने को जी चाहता है .

हो गए हालात इस कदर बदतर ,
हद से गुजरने को जी चाहता है .

थक गया हूँ लीक पर चलते चलते ,
कुछ नया करने को जी चाहता है .

परखने को वक्त के मूसल की ताकत ,
सर ओखली में धरने को जी चाहता है .

छमा करना दोस्त मन में खोट नहीं ,
बस यों ही मुकरने को जी चाहता है .

जरा ठहरो मेरी अर्थी उठाने वालों ,
आखरी बार संवरने को जी चाहता है .
                                             "चरण"

No comments:

Post a Comment