मै प्यार की भाषा समझता हूँ मुझे बस प्यार चाहिए
प्यार कर सको तो करो बस यही उपकार चाहिए
कोई दौलत कमाता है कोई शौहरत कमाता है मुझे मतलब नहीं इनसे
मुझे इन सबके बदले में जरा सा प्यार चाहिए
दुनिया मुझे जीने नहीं देगी और मै मरना नहीं चाहता
जीने के वास्ते तनिक सा प्यार चाहिए
मुझे जिन्दा जला डालो या सूली पर चढ़ा दो यार
जर्रे जर्रे से यही आवाज आएगी मुझे बस प्यार चाहिए .
"चरण"
प्यार कर सको तो करो बस यही उपकार चाहिए
कोई दौलत कमाता है कोई शौहरत कमाता है मुझे मतलब नहीं इनसे
मुझे इन सबके बदले में जरा सा प्यार चाहिए
दुनिया मुझे जीने नहीं देगी और मै मरना नहीं चाहता
जीने के वास्ते तनिक सा प्यार चाहिए
मुझे जिन्दा जला डालो या सूली पर चढ़ा दो यार
जर्रे जर्रे से यही आवाज आएगी मुझे बस प्यार चाहिए .
"चरण"
No comments:
Post a Comment