Sunday, December 4, 2011

मुझे बस प्यार चाहिए

मै प्यार की  भाषा  समझता हूँ मुझे बस प्यार चाहिए
प्यार कर सको तो करो बस यही उपकार चाहिए
कोई दौलत कमाता है कोई शौहरत कमाता है मुझे मतलब नहीं इनसे
मुझे इन सबके बदले में जरा सा प्यार चाहिए
दुनिया मुझे जीने नहीं देगी और मै मरना नहीं चाहता
जीने के वास्ते तनिक सा प्यार चाहिए
मुझे जिन्दा जला डालो या सूली पर चढ़ा दो यार
जर्रे जर्रे से यही आवाज आएगी मुझे बस प्यार चाहिए .
                                                                    "चरण"

No comments:

Post a Comment