मैं दोस्ती करता हूँ निभाने के वास्ते
खोया हुआ विश्वाश जगाने के वास्ते
दिल से तुम्हारे दूर मै जाता नहीं कभी
जाता भी हूँ तो लौट कर आने के वास्ते
शायद तुम्हारे प्यार में पगला गया हूँ मै
खोना तो पड़ता है मगर पाने के वास्ते
आदत नहीं है मुझको कडवे बीज बोने की
मै फल उगाता हूँ तेरे खाने के वास्ते
तुम्हारे प्रेम से प्रेरित मै सुंदर गीत लिखता हूँ
कभी एकांत में तुमको ही सुनाने के वास्ते
सवाल मेरी दोस्ती पर मत खड़ा करना
पैदा हुआ हूँ साथ निभाने के वास्ते
"चरण"
खोया हुआ विश्वाश जगाने के वास्ते
दिल से तुम्हारे दूर मै जाता नहीं कभी
जाता भी हूँ तो लौट कर आने के वास्ते
शायद तुम्हारे प्यार में पगला गया हूँ मै
खोना तो पड़ता है मगर पाने के वास्ते
आदत नहीं है मुझको कडवे बीज बोने की
मै फल उगाता हूँ तेरे खाने के वास्ते
तुम्हारे प्रेम से प्रेरित मै सुंदर गीत लिखता हूँ
कभी एकांत में तुमको ही सुनाने के वास्ते
सवाल मेरी दोस्ती पर मत खड़ा करना
पैदा हुआ हूँ साथ निभाने के वास्ते
"चरण"
very sweet poem sir....excellent as always.
ReplyDeletemy regards.