हो गया या और भी करतब दिखायेंगे
दिखा ही रहे हो तो हम भी ठहर जायेंगे
हम भी देखें क्या करिश्मा है तुम्हारे पास
एक बार हमको यह झोली दिखायेंगे
वैसे हमें मालूम है अब क्या करेंगे आप
खाली हथेली पर जरा सरसों उगायेंगे
सन्न रह जायेंगे सब देखने वाले
एक बार फिर से जब डमरू बजायेंगे
आप तो माहीर हैं जादूगिरी में
क्या आपके बेटे को मदारी बनायेंगे
पकडे गए हैं आपके कुछ गुप्त हथकंडे
शाख अपनी और अब कितनी गिरायेंगे
सोच लो कुछ और करने के लिए तुम अब
कब तलक सड़कों पे यूँ बन्दर नचाओगे
अब तो यह मेरा इलाका छोड़ दो भाई
कब तलक बच्चों को ऐसे बर्गालाओगे .
"चरण"
दिखा ही रहे हो तो हम भी ठहर जायेंगे
हम भी देखें क्या करिश्मा है तुम्हारे पास
एक बार हमको यह झोली दिखायेंगे
वैसे हमें मालूम है अब क्या करेंगे आप
खाली हथेली पर जरा सरसों उगायेंगे
सन्न रह जायेंगे सब देखने वाले
एक बार फिर से जब डमरू बजायेंगे
आप तो माहीर हैं जादूगिरी में
क्या आपके बेटे को मदारी बनायेंगे
पकडे गए हैं आपके कुछ गुप्त हथकंडे
शाख अपनी और अब कितनी गिरायेंगे
सोच लो कुछ और करने के लिए तुम अब
कब तलक सड़कों पे यूँ बन्दर नचाओगे
अब तो यह मेरा इलाका छोड़ दो भाई
कब तलक बच्चों को ऐसे बर्गालाओगे .
"चरण"
No comments:
Post a Comment