Saturday, May 28, 2011

आदमी मर जाता है...

आदमी मर जाता है,
अक्सर -अचानक,
अच्छा आदमी ,
स्वस्थ आदमी ,
मृदुल स्वाभाव वाला आदमी ,
उसे दफना दिया जाता है ,
पूरी ओपचारिकता के साथ ,
या-- 
जला दिया जाता है _
समस्त निर्धारित क्रियाओं के साथ ,
या छोड़ देते हैं _
चील कव्वों के खाने के लिए _
बहरहाल , 
आदमी मर जाता है ,
उसके साथ नहीं मरती उसकी पत्नी ,
प्रेमिका भी नहीं मरती अक्सर ,
माता पिता भी नहीं मरते _
न मरते हँ बच्चे -
ईस्ट -मित्र -
नाते रिश्तेदार भी शांत हो जाते हँ -
मात्र संवेदना व्यक्त करके ,
केवल आदमी मर जाता है 
अकेला आदमी ,
न दुकान बंद होती है -
न व्यवसाए रुकता है ,
फेक्टारियां व अन्य प्रतिष्ठआन भी -
चलते रहते हँ पूरववत,कॉलेज में भी -
वैसे ही लेने लगते हैं चाय की चुस्कियां ,
राजनैतिक दाव पेच भी -
चलते रहेते हैं पहेले जेसे ही -
बस -
केवल -
एक आदमी नहीं रहता ,
अच्छा आदमी -
स्वस्थ्य आदमी -
सुंदर आदमी -
मृदुल स्वाभाव वाला आदमी .
                              "चरण"

No comments:

Post a Comment