अब सभी बातें पुरानी याद आती हैं
कभी इनकी कभी उनकी कहानी याद आती है
उलझे रहते हैं इसी उधेड़ बुन में हम
पता नहीं कब रात कैसे बीत जाती है
कभी उनसे मिले थे उस समय हम मनचले थे
वह भोली शक्ल भी आजकल अक्सर रुलाती है
सोते थे जिस तश्वीर को सीने से लगाकर
उसकी नाराजगी भी अब सताती है
हर रोज वही हादसा हर रोज वही डर
एक आवाज़ है जो दूर से अक्सर बुलाती है
मजधार में क्यों छोड़ कर हमको चले गए
तुम्हारी याद आती है तो बस आती ही रहती है
भीड़ है लेकिन हमी गुमनाम हो गए
अब हमारे नाम की कोई भी चर्चा नहीं होती
जब तलक चलती है गाड़ी तब तलक चलती रहे
एक दिन तो धड धडाकर गिर ही जाती है .
"चरण"
कभी इनकी कभी उनकी कहानी याद आती है
उलझे रहते हैं इसी उधेड़ बुन में हम
पता नहीं कब रात कैसे बीत जाती है
कभी उनसे मिले थे उस समय हम मनचले थे
वह भोली शक्ल भी आजकल अक्सर रुलाती है
सोते थे जिस तश्वीर को सीने से लगाकर
उसकी नाराजगी भी अब सताती है
हर रोज वही हादसा हर रोज वही डर
एक आवाज़ है जो दूर से अक्सर बुलाती है
मजधार में क्यों छोड़ कर हमको चले गए
तुम्हारी याद आती है तो बस आती ही रहती है
भीड़ है लेकिन हमी गुमनाम हो गए
अब हमारे नाम की कोई भी चर्चा नहीं होती
जब तलक चलती है गाड़ी तब तलक चलती रहे
एक दिन तो धड धडाकर गिर ही जाती है .
"चरण"
No comments:
Post a Comment