खुद पर कभी हंस कर दिखाइये
फिर किसी और पर ऊँगली उठाइये
सम्पन्न लोगों के यहाँ जाते ही रहते हो
कभी गरीब की भी कुटिया में आइये
जोड़ तोड़ करके बनाया है भव्य महल
हमको भी इस महल का कोना दिखाइये
कैसे पचा लेते हैं आदमी का लहू आप
हमको भी कुछ इस तरह का गुर बताइये
आप की औकात अब हम जान चुके हैं
इस तरह न हमसे अब नजरें चुराइये
कुछ नहीं होगा तुम्हारा बेशरम लोगों
जाइये फिर कल नया करतब दिखाइये
आप को करना था जो भी कर चुके हैं आप
कृपया बच्चों को अपने मत सिखाइये .
"चरण"
No comments:
Post a Comment