तुम हवा हो
रुकोगी नहीं
तुम नदी हो
ठहरोगी नहीं
तुम
उगते हुए सूर्य का प्रकाश हो
बंधोगी नहीं
तुम समय हो
तुम गति हो
बढ़ना तुम्हारा धर्म है
बढ़ना तुम्हारा कर्त्तव्य है
बढ़ना तुम्हारी नियति है
और मै नादान
हवा को रोकना चाहता हूँ
नदी के बहाव को
ठहराना चाहता हूँ
सूर्य के प्रकाश को
बाँधना चाहता हूँ
तुम्हारे बढ़ने के धर्म
तुम्हारे बढ़ने के कर्त्तव्य
तुम्हारी बढ़ने की नियति पर
अंकुश लगाना चाहता हूँ
मै कितना मुर्ख हूँ
समय के प्रभाव से
कितना अनभिज्ञ हूँ
सचमुच मै कितना नादान हूँ
मै भूल जाता हूँ
मै बीता हुआ अतीत हूँ
मै चुका हुआ कल हूँ
तुम वर्तमान हो
तुम भविष्य हो
तुम्हारी गति तीव्र है
मै चल नहीं सकता
तुम्हारे साथ
क्योंकि मै भूत हूँ
थका हुआ कल हूँ
रुका हुआ पल हूँ .
"चरण"
रुकोगी नहीं
तुम नदी हो
ठहरोगी नहीं
तुम
उगते हुए सूर्य का प्रकाश हो
बंधोगी नहीं
तुम समय हो
तुम गति हो
बढ़ना तुम्हारा धर्म है
बढ़ना तुम्हारा कर्त्तव्य है
बढ़ना तुम्हारी नियति है
और मै नादान
हवा को रोकना चाहता हूँ
नदी के बहाव को
ठहराना चाहता हूँ
सूर्य के प्रकाश को
बाँधना चाहता हूँ
तुम्हारे बढ़ने के धर्म
तुम्हारे बढ़ने के कर्त्तव्य
तुम्हारी बढ़ने की नियति पर
अंकुश लगाना चाहता हूँ
मै कितना मुर्ख हूँ
समय के प्रभाव से
कितना अनभिज्ञ हूँ
सचमुच मै कितना नादान हूँ
मै भूल जाता हूँ
मै बीता हुआ अतीत हूँ
मै चुका हुआ कल हूँ
तुम वर्तमान हो
तुम भविष्य हो
तुम्हारी गति तीव्र है
मै चल नहीं सकता
तुम्हारे साथ
क्योंकि मै भूत हूँ
थका हुआ कल हूँ
रुका हुआ पल हूँ .
"चरण"
No comments:
Post a Comment