झूठी तसल्ली से कभी गम कम नहीं होते
एक जुगनू से अँधेरे कम नहीं होते
सर झुकाना है तो बस सत्य के आगे
झूठ के आगे कभी मातम नहीं होते
क्यों बताते हो उन्हें तुम दर्दे दिल की बात
सब जानकर भी नयन जिनके नम नहीं होते
जीना पड़ेगा हमको कठिनाईयों के बीच
हर समय त्यौहार के मौसम नहीं होते
जिंदगी में ऐसा भी एक वक्त आता है
जब हम तो होते है मगर हम हम नहीं होते
कुछ दोस्तों पर तो भरोसा कर लिया करो
कुछ दोस्त होते हैं सभी दुश्मन नहीं होते
"चरण"
एक जुगनू से अँधेरे कम नहीं होते
सर झुकाना है तो बस सत्य के आगे
झूठ के आगे कभी मातम नहीं होते
क्यों बताते हो उन्हें तुम दर्दे दिल की बात
सब जानकर भी नयन जिनके नम नहीं होते
जीना पड़ेगा हमको कठिनाईयों के बीच
हर समय त्यौहार के मौसम नहीं होते
जिंदगी में ऐसा भी एक वक्त आता है
जब हम तो होते है मगर हम हम नहीं होते
कुछ दोस्तों पर तो भरोसा कर लिया करो
कुछ दोस्त होते हैं सभी दुश्मन नहीं होते
"चरण"
No comments:
Post a Comment