हमारा दिल भी तोडा तो बड़ी शालीनता से
मेरी किस्मत को फोड़ा तो बड़ी शालीनता से
हम टकटकी लगाये उनेह देखते रहे
वे मुस्कुरा के चल दिए शालीनता से
हम तो शायद मर्यादा लाँघ चुके थे
वे रिश्ते निभाते रहे शालीनता से
हमने जो कुछ कहा सब अनसुना सा कर दिया
अपनी ही बात कहते रहे शालीनता से
आती रहेंगी अब सदा ये तल्ख़ यादों की तरह
कोशिश करेंगे भूल जायें इनको हम शालीनता से .
"चरण"
मेरी किस्मत को फोड़ा तो बड़ी शालीनता से
हम टकटकी लगाये उनेह देखते रहे
वे मुस्कुरा के चल दिए शालीनता से
हम तो शायद मर्यादा लाँघ चुके थे
वे रिश्ते निभाते रहे शालीनता से
हमने जो कुछ कहा सब अनसुना सा कर दिया
अपनी ही बात कहते रहे शालीनता से
आती रहेंगी अब सदा ये तल्ख़ यादों की तरह
कोशिश करेंगे भूल जायें इनको हम शालीनता से .
"चरण"
bahut khub sir
ReplyDelete