जब से हुयी है जुदा वो हमने सारा जमाना छोड़ दिया
घर पर ही रहता हूँ अक्सर बाहर जाना छोड़ दिया
उसके गम में उठता हूँ मै उसके गम मे सोता हूँ
अब तो मैंने गलती से भी हँसना हँसाना छोड़ दिया
जब तक थी इस जीवन मे मै महका महका रहता था
जब से गयी है मैंने भी अब इत्र लगाना छोड़ दिया
उससे लिपटा रहता था हर बात हिर्दय की कहता था
अब तो मैंने सपने मे भी मुस्कुराना छोड़ दिया
उसकी देह की खुसबू से जो पक्छी खिंच खिंच आते थे
अब उन मूक परिंदों ने भी घर पर आना छोड़ दिया
जिस कुटिया मे रहती थी वो उसमे अब मै रहता हूँ
मैंने उसके प्यार के खातिर महल पुराना छोड़ दिया .
"चरण"
No comments:
Post a Comment