तुम्हारे जगने पर प्रात होती है
तुम्हारे सोने पर रात होती है
मुस्कराती हो जब उर्वशी की तरह
तब छितिज़ तक तेरी बात होती है
शरद झोके पवन के भले ही चले
चाहे बागों में सावन के झूले डले
डाल पर चाहे चातक तडफता रहे
मस्त हो चाहे बादल गरजता रहे
तेरी आंखे अगर झिलमिलाने लगें
अपने अश्कों से आँचल भिगाने लगें
तभी समझो की बरसात होती है
कलिया चाहे खिले फूल महका करे
हर झुकी डाल पर चिड़ियाँ चहका करे
तितलियाँ सप्तरंगी छटा ओड़ लें
भवरें चाहे ग़ज़ल गुनगुनाते रहें
तेरे चेहरे का रंग जब निखरने लगे
तेरे अधरों पर लाली मचलने लगे
हर ऋतू तब मधुमास होती है .
No comments:
Post a Comment