दोस्तों मैं ही नहीं बिका वर्ना
इस बाजार में मेरे भी खरीदार बहुत हैं
जाना है मुझको दूर बहुत दूर कहीं दूर
मुझपर यहाँ बेवजह के उधार बहुत हैं
करता रहा मैं एक ही ढर्रे की भूमिका
जीने के लिए वर्ना यहाँ किरदार बहुत हैं
मैं अकेला ही नहीं इस भीड़ में तनहा
मेरी तरह के और भी खुद्दार बहुत हैं
चुधिया रही हैं आँख मेरी दूर कीजिये
आपके दर्पण ये चमकदार बहुत हैं
साथियों ये जंग तो हारेंगे हम जरूर
सैनिक हैं इसमें कम मगर सरदार बहुत हैं .
"चरण"
No comments:
Post a Comment