एक असहाय बुढिया
ठोकर खाकर सड़क पर गिर पड़ी
पूरी कोशिस के बाद भी
हो नहीं पाई खड़ी
तभी पास से
एक नौ जवान गुजरा
उसने सहारा देकर
बुढिया को उठाया
अपनी इंसानियत का
परिचय दिलाया
बुढिया
भाव विभोर होकर बोली
बेटे
जीवन में बहुत सुख पायेगा
जैसे तुने मुझे उठाया है
वैसे ही
भगवान्
तुझे भी उठाएगा .
"चरण"
No comments:
Post a Comment