Sunday, August 21, 2011

आशीर्वाद


एक असहाय बुढिया
ठोकर खाकर सड़क पर गिर पड़ी
पूरी कोशिस के बाद भी
हो नहीं पाई खड़ी
तभी पास से
एक नौ जवान गुजरा
उसने सहारा देकर
बुढिया को उठाया
अपनी इंसानियत का
परिचय दिलाया
बुढिया
भाव विभोर होकर बोली
बेटे
जीवन में बहुत सुख पायेगा
जैसे तुने मुझे उठाया है
वैसे ही
भगवान्
तुझे भी उठाएगा .
                    "चरण"

No comments:

Post a Comment