आज लगी नकली नामों पर गाँधी जी की छाप
यह कैसे कुछ समझ ना आया संभव है पूछेगे आप
तो सुनिये यह लंबी गाथा छोटी कर समझा देता हूँ
उलट फेर की बात नहीं सीधी सीधी बतला देता हूँ
--चमक विदेशी सूट पहनते घर सम्मुख खादी भंडार
और राष्ट्र गीतों पर कर दी-अँगरेजी कि धुन्न सवार
बहुत दिनों तक पता चला ना ये बंधु गाँधी वादी हैं
गाँधी जी को गुरु मानते सिगरेट पीने के आदी हैं .
--और एक दिन चौराहे पर लगी हुयी थी भीड़ बड़ी
हमने भी मारा ब्रेक और कर दी साइकिल वहीं खड़ी
देखा एक अकेले जन को बहुतेरे मिल पीट रहे थे
और बेचारे पीटने वाले रो रो करके चींख रहे थे
छान बीन कर ग्यात हुआ कि आप श्री गाँधी वादी हैं
जेब काटने के धंदे में डबल तिबल पी एच डी हैं .
--गत मंगल सब्जी मंडी में खड़े हुए थे एक साहब जी
एक हरिजन कि साइकिल गलती से उनसे जा टकराए
नेता जी ने मारा थप्पड़ और दो गाली भी दे डाली
नहीं ग्यात गाँधी वादी हूँ कर दूँगा भेजा खाली .
--अब मिलिये श्री मोहन दास से ये हैं इनकम टैक्स ऑफिसर
वेतन बैंक सम्भाले इनका और रिश्वत से चलता घर
ऐसे ही श्री करमचंद भी दीनो का ही रक्त पियेन
अपने बच्चे रहें सलामत औरों के चाहे मरें जियेन .
"चरण"
No comments:
Post a Comment