एक राजसी ठाठ बाट वाली बुढ़िया
चौराहे पर बैठी
आने जाने वालों से पूछ रही थी
किसी ने मेरी मैना को देखा है
मेरी मैना
अवसर पाकर पिंजड़े से उड़ गयी है
लगता है
पक्छियों के दूसरे झुण्ड से जुड़ गयी है
जो उसका पता बताएगा
भारी इनाम पायेगा
जो उसे जिन्दा या मुर्दा पकड़ कर लायेगा
आधा राजपाट पायेगा
यह देख कर
हमारा सर चकराया
कुछ समझ में नहीं आया
एक मामूली पक्छी
मैना के लिए इतनी चिंता
हमने उनके चरणों में शीश नवाकर
पूछा
माता जी
हम आपकी
इस दशा को देखकर बहुत हैरान हैं
एक मामूली मैना के लिए
आप इतनी परेशान हैं
उन्होंने मेरा सर ऊपर उठाते हुवे कहा
बेटे
तुम नहीं जानते
वह मैना
बोलना जानती है
पक्छियों के दूसरे झुण्ड के दबाव में आकर
या
चिकनी चुपड़ी बातों में आकर
कुछ भी बोल सकती है
मेरे घर के
दबे ढके
सारे राज खोल सकती है .
"चरण"
No comments:
Post a Comment