Monday, August 15, 2011

आत्म समर्पण के बाद


एक डाकू ने
स्वेच्छा से आत्म समर्पण कर दिया
अदालत ने थोड़ी सी सजा देकर
उसे रिहा कर दिया
रिहाई के बाद
जब वह
जेल के फाटक पर आया
तो वहां
अपने स्वागत में
कई राजनैतिक पार्टियों के
नेताओं को खड़े पाया
सबने बारी बारी से उसे गले लगाया
चमचों ने
जय जय कार का नारा लगाया
हर नेता ने
अपने अपने ढंग से
उससे अनुरोध किया
आप महान हैं
अनुभवी हैं
आपको देश के काम आना चाहिए
अब
राजनीती में
अपने जौहर दिखाना चाहिये .
                                    "चरण"

No comments:

Post a Comment