Monday, August 15, 2011

अजगरों के चल रहे आदेश मेरे देश में

मौन होते जा रहे हैं लोग मेरे देश में
अजगरों के चल रहे आदेश मेरे देश में
कल मुखौटा गिर गया तो हमने पहचाना
आप ही हमको मिले थे देवता के वेश में
रोकिये अब रोकिये यह मंत्रोचारण
बहुत कुछ हम सह रहे हैं मात्र भावावेश में
वक्त की पुकार है यह तक्त छोडिये
आप फिट होते नहीं हैं आज के परिवेश में .
                                                      "चरण"

No comments:

Post a Comment