Tuesday, August 9, 2011

गरीब की पहचान

गरीब की पहचान
नेता ने गंगाराम से पूछा
क्या सबूत है तुम्हारे पास
कि तुम गरीब हो
गंगाराम ने हाथ जोड़े
बोला माई  बाप
यह कहावत  तो आप ने सुनी  होगी
गरीब की जोरु सबकी भाभी
तो सरकार
मेरी धन्नो को
यानि कि मेरी औरत को भी
सब मोहल्ले वाले भाभी कहते हैं .
                                           "चरण"

No comments:

Post a Comment