Tuesday, August 2, 2011

भीतर से भूखा और नंगा है

भीतर से भूखा और नंगा है
बाहर सांप्रदायिक दंगा है
मन को भरमाया है हर युग में
कह कर थौति  मे गंगा है
सड़कों पर सबसे सतर्क रहो
हर शक्स बिल्ला  रंगा है
सत्य को गोली से भून दिया
कह कर के लुच्चा लफंगा है
उनको ही अकसर शक्छम देखा
आचरण जिनका दुरंगा है .
                                  "चरण"

No comments:

Post a Comment