शुध दूध
नगर पालिका के प्रयास से जब नगर में शुध दूध आने लगा
तो दुसरे दिन से
जनता का एक प्रतिनिधि मंडल
फिर से चेअरमैन के पास जाने लगा
बोलने लगा
मालिक
किन शब्दों में आपको धन्यवाद दें
समझ नहीं आता
किंतु एक कष्ट है
यह नया दूध
हमारे बच्चों को बिल्कुल नही भाता
हुकुम
बात ऐसी है
उन्होंने बचपन से
पानी मिला हुआ दूध पिया है
अब उसी के आदि हो गए हैं
इसलिए
उनेह यह गाढ़ा दूध अब जंच्ता नही है
हक़ीक़त तो यह है
कि उनकी आँतें अब इतनी कमजोर हो गयी हैं
कि उनेह यह गाढ़ा दूध
अब पचता नहीं है .
"चरण"
No comments:
Post a Comment