Thursday, August 4, 2011

शुध दूध

शुध दूध
नगर पालिका के प्रयास से
जब नगर में शुध दूध ने लगा
तो दुसरे दिन से
जनता का एक प्रतिनिधि मंडल
फिर से चेअरमैन के पास जाने लगा
बोलने लगा
मालिक
किन शब्दों में आपको धन्यवाद दें
समझ नहीं आता
किंतु एक कष्ट है
यह नया दूध
हमारे बच्चों को बिल्कुल नही भाता
हुकु
बात ऐसी है
उन्होंने बचपन से
पानी मिला हुआ दूध पिया है
अब उसी के आदि हो गए हैं
इसलिए
उनेह यह गाढ़ा दूध अब जंच्ता नही है
हक़ीक़त तो यह है
कि उनकी आँतें अब इतनी कमजोर हो यी हैं
कि उनेह यह गाढ़ा दूध
अब पचता नहीं है .
                                  "चरण"

No comments:

Post a Comment