सूर्य को निगल रहा है आदमी
चाँद को भी पी रहा है आदमी
मौत को रुला रहा है आदमी
जिन्दगी का नाम भी है आदमी
हर कठोर सत्य है यह आदमी
हर सवाल का जवाब आदमी
हर मुकाम पर खडा है आदमी
हर घडी बदल रहा है आदमी
आग है तूफ़ान है यह आदमी
खतरे का निशान है यह आदमी
विश्व का समस्त ज्ञान आदमी
चाँद को भी पी रहा है आदमी
मौत को रुला रहा है आदमी
जिन्दगी का नाम भी है आदमी
हर कठोर सत्य है यह आदमी
हर सवाल का जवाब आदमी
हर मुकाम पर खडा है आदमी
हर घडी बदल रहा है आदमी
आग है तूफ़ान है यह आदमी
खतरे का निशान है यह आदमी
विश्व का समस्त ज्ञान आदमी
सृष्टी में महान नाम आदमी
आज क्यों मचल रहा है आदमी
भीड़ में फिसल रहा है आदमी
गिर के फिर संभल रहा है आदमी
किस दिशा में चल रहा है आदमी
टूट कर बिखर रहा है आदमी
अपनी ही तलाश में है आदमी
आज क्यों पिघल रहा है आदमी
क्या कहूँ ,यह बर्फ है या आदमी .
"चरण"
No comments:
Post a Comment