दिल्ली के इंडिया गेट पर
भारत कि जनता के पेट पर
एक आदमी
हाथ में भोम्पु ले चिल्ला रहा था
चिल्ला चिल्ला कर अपने चारों ओर
मजमा लगा रहा था
हमारे कान में भी पड़े उसके मधुर स्वर
चल गया चल गया चल गया
हम ठहर गए लगे सोचने
यह क्या चल गया
दश हजार का नोट चल गया
या नाबालिग का वोट चल गया
या नए फैशन का कोट चल गया
इससे तसल्ली नही हुयी
नजदीक जाकर उसी से पूछा
अरे भाई क्या चल गया
उसने
हमारे कान के पास
मुँह लाकर कहा
धीरे बोलो शोर मत करो
संसद में जूता चल गया
यह सुनना था
कि हमारा भी कलेजा हिल गया
ना जाने कितनी देर तक
खड़े रहे जड़वत
फिर उसी ने झिंझोदा
हुजुर कहाँ खो गए
या हमारी बात सुनकर सो गए
हम फिर चोंके
उन्होंने कहा चोंकिये मत
यह तो एक दिन होना ही था
हम कुछ सम्भ्ले
सम्भल्कर पूछा
किंतु इससे आपको क्या लाभ हुआ
उसने कहा
मेरी किस्मत का फाटक खुल गया है
मैं बेरोजगार था
अब रोजगार मिल गया है
संसद से सारे जूते बटोर लाया हूँ
सन् 78 का इतिहास संभाल लाया हूँ
अब धूम धाम से ये जूते बेचुंगा
सेटों कि जेबों से काला धन खेंचुंगा
हमने पूछा
एक जूते कि कीमत कितनी है
उसने कहा
सबसे सस्ता जूता पाँच हजार एक का है
पाँच हजार एक का
बड़ा महँगा है हमारे मुँह से निकला
जनाब इसे आप महँगा कहते हैं
अरे
ये कोइ ऐरे गैरे नथु खैरे के जूते नहीं है
बड़े बड़े मिनेस्तरॉन के जूते हैं
जितना बड़ा मिनिस्स्तर
उतना बड़ा जूता
जितना बड़ा जूता
उतनी बड़ी कीमत
भीतर आकर देखिये
यह जूता गुजरात का है
यह जूता महारस्ता का है
यह जूता उत्तर प्रदेश का है
यह जूता मद्रास का है
यह केरल का है
यह बंगाल का है
यह उड़ीसा का है
यह बिहार का है
यह पंजाब का है
यह राजस्थान का है
और यह रहा हरियाणा का
साहेबान
एक से बाड़कर एक जूता है
इन्हीं जूतों ने जनता का दिल जीता है
अब बताइये
आपको कौनसा जूता पसंद है
वही बंधवा देता हूँ
आपकी गाड़ी में रखवा देता हूँ
या आपके सिर पर लदवा देता हूँ
हमने कहा
सो तो ठीक है
किंतु
क्या दाम कुछ कम नहीं हो सकते
यह सुनना था
वे हम पर बिगाड़ने लगे
गुर्राने लगे
गुर्राहट के साथ चिल्लाने लगे
मिस्तेर
लगता है जीवन में कभी
जूतों से वास्ता नहीं पड़ा
इसलिए जूतों कि पहचान नही है
अरे
यह तो हम
देश कि मर्यादा निभा रहे हैं
जो देश के जूते देश में ही चला रहे हैं
वरना विदेशों में
एक एक जूता
एक एक करोड़ का बिक सकता है
उसकी बात सुनकर हमें बड़ी शर्म लगी
हमारी सोई हुई मर्यादा जगी
फिर भी पूछ बैठे
किंतु
यह तो केवल एक पाओ का जूता है
इसे लेकर क्या करेंगे
जोड़ा कहाँ से लायेंगे
उसने कहा
अभी एक जूता ले जाइए
फ्रेम करके घर में लगाइये
जब दुबारा संसद में जूते चलेंगे
तब अविलंब
वपिस हमारे पास आइए
और अपने जूते का जोड़ा मिलाइये .
"चरण"
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteUncle. i heard this on you tube about a year back .. Sameet had forwarded to me.. soon you will be a celeb ..! Rajani Singh
ReplyDelete