अधरों पर जड़ दिए विराम
देखें क्या होगा अंजाम
दिल की हर एक धड़कन पर
दरबारी पहरे लगे
भावों को कर दिया शिथिल
घाव कुछ गहरे दिए
स्वांसों को कर लिया गुलाम
देखें क्या होगा अंजाम
हाथों में अब हथकड़ी
पैरों में बेडी पड़ी
थोप रहे झूठे इल्जाम
देखें क्या होगा अंजाम
शब्दों को काट छांट कर
परिचय संछिपत कर दिए
इंसानी आत्म बोध के
सारे चिन्ह लुप्त कर दिए
लेखनी को दे दिया विश्राम
देखें क्या होगा अंजाम
अधरों पर -----------.
"चरण"
No comments:
Post a Comment