हम जानते हैं
इस दम घोतू परंपरा के अंतर्गत
हम सबको टूटना है
तो आओ हम सब मिलकर
काँच के खाली गिलासो कि तरह
आपस में टकारायैन
टूट जाएं बिखर जाएं
छोटे छोटे तुक्दोइन में
दूर दूर तक
चुभ जाएं
उन लोगों कि एड़ियों में
जिन्होंने
हमारे अस्तित्व को
परंपरा के घेरे में
कैद कर रखा है
ताकि
दर्द से पीड़ित वे लोग
एड़ियों के माध्यम से
अपने अंतःकरण में महसूसे
हमारी पीड़ा को .
"चरण"
___________________________________
No comments:
Post a Comment