Thursday, July 28, 2011

इस प्रश्न को आप ही सुल्झाइये

एक भूखे पेट को क्या चाहिए
इस प्रश्न को आप ही सुलझाइये
अंतडियोन  में उग रहे जंगली बबुल 
आइए एक बार देख जाइए
किस अंधेरी कोठरी  में कैद है अपनी सहर
नयन व्याकुल हो गए हैं इक झलक दिखलाइये
नीची निगाहें करके ना उत्तर दिया करो
असलियत हम जानते हैं हमसे मत शर्माइये
आरंभ होता है यहाँ से झोपरॉन का सिसिला
कृपया यहाँ बैठ करके आग मत सुल्गाइये
आता नहीं है गर हमारी गिगिराहत पर यकीन
नरक में एक दिन को आप भी जाइए .
                                                            "चरण"

No comments:

Post a Comment