एक भूखे पेट को क्या चाहिए
इस प्रश्न को आप ही सुलझाइये
अंतडियोन में उग रहे जंगली बबुल
आइए एक बार देख जाइए
किस अंधेरी कोठरी में कैद है अपनी सहर
नयन व्याकुल हो गए हैं इक झलक दिखलाइये
नीची निगाहें करके ना उत्तर दिया करो
असलियत हम जानते हैं हमसे मत शर्माइये
आरंभ होता है यहाँ से झोपरॉन का सिलसिला
कृपया यहाँ बैठ करके आग मत सुल्गाइये
आता नहीं है गर हमारी गिरगिराहत पर यकीन
इस नरक में एक दिन को आप भी रह जाइए .
"चरण"
No comments:
Post a Comment