आजकल हर छेत्र में
उनकी कन्डीशन बेटेर है
जिनकी जेब में मिनिस्टर का लेटर है
इंटेरविउ में जाइए
भीड़ को इधर उधर हटाइए
बीच में रास्ता बनाइए
झटपट अंदर घुस जाइए
मिनिस्टर का लेटर दिखाइए
चेयरमेन कुर्सी से उछाल पड़ेगा
आपके चरण कमलों में आकर गिरेगा
सम्मान पूर्वक बैठाएगा
मौसम के अनुसार
ठंडा या गर्म पिलाएगा
हज़ारों योग्य व्यक्तियों के होते हुए भी
आपका चयन कर
अपने भाग्या को सराहेगा.
आप शहर में रहते हैं
जनता सौचालये के सामने
लंबी लाइन लगी है
आप
लाइन को चीरते हुए
आगे निकल जाइए
जेब से लेटर निकालकर
आसपास वालों को दिखाइए
मुस्कुराकर भीतर घुस जाइए
जितनी देर चाहे लगाइए
इतमीनान से बाहर आइए
आपसे कोई कुछ नही पूछेगा
मिसटर यह क्या मेटर है
क्योकि
आपके पास
मिनिस्टर का लेटर है.
आप आशिक मिज़ाज़ हैं
राह चलती
किसी सभ्या महिला को च्छेड़िए
पोलीस में आपकी रिपोर्ट दर्ज होगी
आप धीरे से लेटर का कोना ऊपर उठाइए
थानेदार का ध्यान उधर दिलाइए
वे तत्काल ही चौंकने लगेंगे
आसपास वालों पर भोंकने लगेंगे
बेवकुफों
यह जो चाहें कर सकते हैं
यह इनका पर्सनल मेटर है
देखते नहीं इनके पास मिनिस्टर का लेटर है.
आप बस में जाइए या ट्रेन में जाइए
बैठे हुए आदमी को ज़बरदस्ती उठाइए
उसके स्थान पर स्वयं ज़म जाइए
आसपास वालों की ओर देख कर
अपनी विजय पर मंद मंद मुस्काई ये
कंडेक्टर कुछ कहे तो रोब जमाइए
एहसास दिलाइए
की आपकी कन्डीशन उससे बेटेर है
क्योकि आपके पास मिनिस्टर का लेटर है.
"चरण"
No comments:
Post a Comment