गुनाह के दाग मिटकर येशु
अपने साये में पनाह दे येशु
मुझको घेरा यहाँ अंधेरो ने
एक किरण रोशनी कि दे येशु
पार जाना है इस समंदर के
ले मेरा हाथ थाम ले येशु
मेरी मंज़िल मेरा निशान तू है
मुझको सीने से लगा ले येशु
"चरण"
No comments:
Post a Comment