चोर से डरना ना साहूकार से डरना
डरना पड़े तो यार रिश्तेदार से डरना कुछ खर्च कर सको तो रिश्तेदार के जाना
मरना पड़े तो गैर कि दहलीज़ पा मरना
इक अजनबी था ढेर सारा प्यार दे गया
घातक हुआ विश्वास रिश्तेदार पर करना
मत भूलकर अहसान रिस्तेदर का लेना
दल्दले तालाब में फंस जायेगा वरना
ज्योतिषी बता गया लूटने का खतरा है
मोहल्ले से रिस्तेदार के चुपचाप गुजरना
"चरण"
No comments:
Post a Comment