Thursday, July 28, 2011

आप सीने से गर लगा लेते

आप थोड़ा सा मुस्कुरा देते बीती बातों को हम भूला देते
हम भी दे देते जान हंस हंस कर
आप सीने से गर लगा लेते
गिरते गिरते शायद संभल जाते
आप आँखों में गर बसा लेते
हम यूँ कीचड़ में ना ने होते
आप झुक कर अगर उठा लेते
हम भी महकते किसी के जुड़े में
आप काँटों से गर बचा लेते .
                                     "चरण"

No comments:

Post a Comment