Sunday, July 31, 2011

समाजवाद

यदि समाजवाद का अर्थ है
सबको समान दृष्टि से देखना
तो हमारी सरकार
वास्तव में प्रशंसा कि पात्र है
क्योंकि
उसने
बड़े से बड़े मानव

छोटे से छोटे जानवर को
एक ही आँख से देखा है
अर्थात
जो घास का पूला
जानवर को खिलाया
वही
मनुष्य के सामने
बड़ी श्रधा से फेंका है .
                           "चरण"

No comments:

Post a Comment