म्हारा दो टेकइयान का गाँव हमें तो प्यारा लागे रे
तेरा ये नौ लक्खा शहर हमें हतियारा लागे रे
तीन महीना गुजरण आयो मैने ब्य्हा करायों
तेरे पड़ोसी बड़े निखाटू देखन कोई ना आयों
नही कोई थारो लागे रे नहीं कोई म्हारो लागे रे
तेरा ये नौ लक्खा शहर हमें हतियारो लागे रे
म्हारे बाबा जी का गाँव ,म्हारे दादा जी का गाँव
म्हारे पैड दादा का गाँव हमें तो प्यारो लागे रे
तेरा ये नौ लक्खा शहर हमें हतियारो लागे रे
ऊँचे ऊँचे महल दुमहलए नीचे नीचे लोग
तन पर उज्वल वस्तर पहेने मन में पालें रोग
दाल में कारो लागे रे
तेरा ये नौ लक्खा शहर हमें हत्यारों लागे रे
म्हारे नंदओइ का गाँव ,म्हारे जिथवा जी का गाँव
म्हारे देवर जी का गाँव हमें तो प्यारो लागे रे
तेरा ये नौ लक्खा शहर हमें हतियारो लागे रे
आज पड़ा है इस खोली में कल का काउ ठिकाना
जे जायेगा दूर कहीं कल करके नया बहाना
तू प्रीतम नादान मुझे बंजारो लागे रे
तेरा ये नौ लक्खा शहर हमें हतियारो लागे रे
मेरे जिज्जा जी का गाँव ,मेरी भोजाई का गाँव
मेरे ससुरा जी का गाँव मुझे तो पियारो लागे रे
तेरा ये नौ लक्खा शहर हमें हतियारो लागे रे
"चरण"
No comments:
Post a Comment